नवगछिया । नवगछिया बाजार इन दिनों गर्मी और उमस के बीच भीषण जाम से लोगों की परेशानी दोगुनी हो जा रही है। रविवार की शाम महाराज जी चौक से लेकर दुर्गा स्थान चौक और स्टेशन रोड तक भीषण जाम में सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जाम इतना भीषण था कि कई वाहनें टस से मस नहीं हो रही थी। जाम में फंसने के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गई। दूर देहात से खरीदारी करने आये लोगों को जाम में फंसकर काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं शाम में सब्जी खरीदनेवाले लोग भी जाम में फंसे रहे।

बाजार में खरीदारी करने आये जाम में फंसे मनोज पांडेय ने बताया कि बाजार की विधि व्यवस्था भगवान भरोसे है। पहले चौक-चौराहों पर हवलदार सिपाही रहते थे जो जाम नहीं लगने देते थे। इस समय कहीं भी चौक-चौराहे पर पुलिस वाले दिखाई नहीं देते। बाजार के लोग भगवान भरोसे हैं। वहीं बाजार में सब्जी खरीदने आई मीना देवी ने बताया कि अब तो बाजार निकलने में भी परेशानी है। जाम इतना लगता है कि कहना मुश्किल है। कोई देखने वाला नहीं है।

नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि चुनाव में जवानों की ड्यूटी लगने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही थी अब जल्दी ही बाजार में चौक चौराहे पर जवान तैनात होंगे।