नवगछिया : नवगछिया बाजार में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। बाजार की मुख्य सड़क सहित अन्य सड़कों की दोनों ओर दुकानदारों ने सामान रखकर दिया है। इससे सड़कें संकरी हो गई हैं और लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

त्योहार शुरू होने वाले हैं। ऐसे में बाहर से खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थिति यह है कि दुकानदार सड़कों पर ही सामान रखकर बेचते हैं। नवगछिया दुर्गा मंदिर सड़क, हड़िया पट्टी, मोरपट्टी, महाराजजी चौक पर भी दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है।

सबसे अधिक अतिक्रमण हड़िया पट्टी और दुर्गा मंदिर रोड में है। बर्तन दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सड़क पर ही सामान सजाते हैं। इससे बाइक सवारों का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार नगर परिषद प्रशासन ने माइकिंग करा दुकानदारों को सड़क से कब्जा हटाने की चेतावनी दी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

बाजार में भीड़ बढ़ने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि इस बार माइकिंग करवा कर एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। इसके बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।