नवगछिया : प्रखंड के जयपुर चूहर पूरब पंचायत वार्ड छह बलहा गाव से प्राइवेट फाइनेंस कलेक्शन कर्मी धर्मवीर कुमार छर्रापट्टी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय के बाइक की डिक्की तोड़कर 31730 रुपये अज्ञात चोर ने उड़ा लिए।

पीड़ित कर्मी ने भवानीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।