
नवगछिया: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में 17 मार्च, सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाइयों एक और दो का विशेष शिविर प्रारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे, जिनमें प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो. तुषार कांत झा, प्रो. अवधेश कुमार वैद्य, प्रो. सुनील सनगही, प्रो. माणिक लाल चंद, प्रो. विपुल कुमार, प्रो. नवल किशोर जायसवाल, प्रो. ललन कुमार और राजेश कानोडिया शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास कुमार और डॉ. कुमारी दीपशिखा ने किया।
कार्यक्रम के पहले सत्र में महाविद्यालय के 87 NSS स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का प्रदर्शन किया। दूसरे सत्र में सभी स्वयंसेवक खादी भंडार क्षेत्र में जाकर सर्वेक्षण कार्य में संलग्न हुए।
इस दौरान, डॉ. विकास कुमार और राजेश कानोडिया ने स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के महत्व को स्पष्ट किया। डॉ. विकास ने समाज के उत्थान के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करने की प्रेरणा दी, जबकि राजेश कानोडिया ने टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।