नवगछिया: संतमत सत्संग मंदिर  मे बड़ी धुमधाम से मनाई गई  140 वी महर्षि मेंही जयंती  जिसमें हजारों की संख्या में सत्संगप्रेमी उपस्थित रहे इस उपलक्ष पर  सत्संग मंदिर नवगछिया से  सुबह 5:00 बजे  प्रभात फेरी निकाली गई जो मंदिर से निकलकर भवानीपुर होते हुए मकन्दपुर चौक नवगछिया बाजार रेलवे स्टेशन महाराज जी चौक होते हुए मक्कातकिया से लौट कर वापस मंदिर पहुॅची प्रभात फेरी में रास्ते में जगह-जगह पर सत्संग प्रेमियों द्वारा नींबू पानी शरबत खीर बिस्कुट आदि की सेवा दी गई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महाराज जी चौक पर शरबत की व्यवस्था की गई थी मंदिर पहुंचने के बाद स्तुति प्रार्थना एवं सदग्रंथ पाठ सुबह 9:00 बजे से हुआ पुष्पांजलि 10:00 बजे से एवं  भंडारा का कार्यक्रम 11:00 से हुआ जिसमे हजारो सत्संग प्रेमी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया एवं दोपहर 2:00 बजे से सत्संग का कार्यक्रम हुआ सत्संग मंदिर में जयंती के पहले 19 मई से 21 मई तक ध्या नाभ्यास का कार्यक्रम हुआ

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फूल बाबा व्यवस्थापक , संतोष कुमार कनोडिया अध्यक्ष ,  नरेंद्र कुमार शिक्षक उपाध्यक्ष , विरेन्द्र यादव उपाध्यक्ष ,अजय किशोर यादव महासचिव , मंगल कुमार कोषाध्यक्ष , शशीधर साह कोषाध्यक्ष , सुंदर पोद्दार अंकेक्षक , राजेश कुमार शाह अंके क्षक,  अशोक केडिया मीडिया प्रभारी , गोपी यादव संरक्षक, अनिल कुमार यादव अंकेक्षक , उपेंद्र यादव संरक्षक गोपाल यादव संरक्षक , पीतांबरी देवी  संरक्षक , राजु गुप्ता , उमेश चन्द्र पटेल  वशिष्ट यादव , पुस्कर यादव , श्रीधर शर्मा , अरुण मावडिया , सुनिल जोशी आदि संतमत सत्संग के प्रेमी लगे हुए थे