नवगछिया:  अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षयता में आयोजित की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश सहित ट्रैफिक सह साइबर डीएसपी अभिषेक उपस्थित रहे। अनुमंडल कार्यालय सभागार में बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए दो बार बैठक की गयी।

पहली बैठक विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ हुई और दूसरी बैठक शांति समिति के सदस्यों के साथ की गयी। शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल में विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी।