
नवगछिया : फर्जी बैंक गारंटी जमा करने पर सोलर स्ट्रीट लाइट सप्लाई करने वाली एजेंसी के संचालक पर जोगसर थाना में केस दर्ज किया गया है। इसको लेकर खरीक के प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने आदर्श इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल इकोनॉमिक डेवलपमेंट नाम के एजेंसी के संचालक गगन कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उक्त एजेंसी का प्रधान कार्यालय खगड़िया के गोगरी स्थित मध्य विद्यालय रतन के पास स्थित है। आवेदक ने पुलिस को बताया है कि उक्त एजेंसी को 2560 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया था।
इस एजेंसी ने बैंक गारंटी के तौर पर चालीस लाख अड़तालीस हजार तीन सौ बाइस रुपये समर्पित किया गया। उक्त बैंक गारंटी के सत्यापन के लिए एक्सिस बैंक को लिखा गया। बैंक ने जवाब दिया जिसमें बताया गया कि बैंक गारंटी फर्जी है।