नारायणपुर | प्रखंड की रायपुर पंचायत के वार्ड 12 केमनोहरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र  में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही सेविका के विरुद्ध सीडीपीओ मीना कुमारी ने केस दर्ज कराया है।

सेविका पर सरकारी राशि का गबन करने का भी आरोप है। सीडीपीओ ने बताया कि डीएम डीपीओ के निर्देश पर सेविका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वहीं प्रखंड की अन्य पंचायतों में संचालित केंद्र की जांच रिपोर्ट विचाराधीन है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच दारोगा शशिभूषण प्रसाद कर रहे हैं।