नवगछिया । प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र का विभागीय जांच में शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी मिलने पर चयन को रद्द कर दिया गया है। साथ ही जिला पदाधिकारी और आईसीडीएस के डीपीओ के निर्देशानुसार खरीक सीडीपीओ मीणा कुमारी ने सेविका के खिलाफ खरीक थाने में फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करायी है।

पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, व 120(बी) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीडीपीओ ने बताया कि अन्य कई सेविका और सहायिका का शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांच किया जा रहा है।

 गड़बड़ी पर संबंधित सेविका और सहायिका के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इधर, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी सेविका की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही वह पुलिस गिरफ्त में होगी।