नवगछिया| रंगरा प्रखंड के हरनाथचक स्थित मां दुर्गा तेतरी हेल्थ केयर सेंटर में शुक्रवार को प्रसूता और नवजात की मौत हो गई थी। इस मामले में शनिवार को मृतका सुनैना देवी के पिता सिकंदर मंडल ने रंगरा थाने में आवेदन दिया है।
इसके बाद एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. वरुण कुमार और नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्ण को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
थानाध्यक्ष राजाराम सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सुनैना देवी को प्रसव पीड़ा होने पर तीन दिन से रंगरा सीएचसी, नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का चक्कर लगाती रही। आशा रेखा के झांसे में आकर परिजन उसे उक्त नर्सिंग होम में ले गए थे। नॉर्मल डिलीवरी का 15 हजार रुपए में कराने की बात हुई थी। लेकिन, जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी।