नारायणपुर| प्रेम प्रसंग में प्रखंड के चौहद्दी मौजमा निवासी अभिषेक कुमार (20), पिता राजेश पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना शनिवार की रात करीब 8:30 बजे पहाड़पुर कोसी बांध पर हुई। इस दौरान हमलावरों ने उसका गर्दन भी धारदार हथियार से काटने का प्रयास किया।

जख्मी हालत में अभिषेक कुमार ने चौहद्दी गांव के चार युवकों का नाम लिया है। उसने बताया कि गांव के ही चारों युवकों ने खगड़िया के सतीशनगर गांव में काली मेला देखने के बहाने अपने साथ ले गए। लौटने के दौरान पहाड़पुर कोसी बांध चौक पर ले गए और गोली मार दी।

हालांकि देर रात तक उसने या उसके परिवार वालों ने थाना में आवेदन नहीं दिया था। सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी ले गए।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर विनोद कुमार ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि युवक को कुल चार गोली लगी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।