नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत साहू परबत्ता के बोतल टोला के निवासी का शव बुधवार को इस्माईलपुर के घोड़िया बहियार में मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना इस्माईलपुर और परबत्ता पुलिस को दी गई। परबत्ता थाना अध्यक्ष शंभू पासवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
मृतक की पहचान अरुण मंडल के 23 वर्षीय पुत्र सुमन के रूप में हुई। मृतक की हत्या गला घोंटकर की गई है। हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। घटना को लेकर के इस्माईलपुर और परबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक तीन दिन से लापता था। परबता थाना में अरुण मंडल ने पूर्व में ही पुत्र की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। इसके बाद उसका शव बुधवार को बरामद हुआ।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। लड़के की मोबाइल की जांच की जा रही है। दो दिन के अंदर में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। युवक के शव का पोस्टमार्टम भागलपुर में कराकर के परिजनों को सौंप दिया गया है।