नवगछिया।  नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक अब प्रधान शिक्षक बन गए हैं।  प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक  घनश्याम कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में नवगछिया के 36 नियोजित शिक्षक  प्रधान शिक्षक के लिए चयनित हुए हैं।

चयनित शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पदस्थापन से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा में अब सकारात्मक गुणात्मक परिवर्तन होगा और और राज्य सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न निर्देश व योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी।

सभी प्रधान शिक्षक के पास 8 वर्ष से 18 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। इस अनुभव का सीधा लाभ बच्चों के गुणवत्ता शिक्षा और विद्यालय संचालन नेतृत्व को बेहतर सुदृढ़ किया जा सकेगा।