भागलपुर : डीएम ने इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि वहां निरीक्षण के दौरान उनके कार्यालय बंद पाए गए थे। इस्माईलपुर के वरीय पदाधिकारी ने दोनों के खिलाफ डीएम के समक्ष शिकायत की थी। डीएम ने नई व्यवस्था बनाते हुए निर्देश दिया है कि वैसे पदाधिकारी जो दो-तीन प्रखंडों में प्रतिनियुक्त हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उनके नियंत्री पदाधिकारी उनके संबंधित प्रखंड में उनकी उपस्थिति दिवस के लिए रोस्टर का निर्धारण करेंगे। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा बृहद निरीक्षण कार्य 10 मई तक चलेगा।

डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी अस्पताल का जरूर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने 9 मई तक का समय कार्यालय की साफ-सफाई के लिए और 10 मई तक का समय कार्यालय के सभी पंजियों को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस भी अपनी प्राथमिक सूची में रखें। उन्होंने कहा कि अभी सभी कार्यालय को दुरुस्त किया जा रहा है। उसके बाद योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालित कराया जाएगा।  बैठक को डीडीसी व एडीएम ने भी संबोधित किया।