नवगछिया : बीडीओ सत्यनारायण पंडित के समक्ष बिहपुर प्रखंड कार्यालय में तनु कुमारी ने प्रखंड की प्रशिक्षु बीडीओ के रूप में सोमवार को योगदान दिया।
इस मौके पर बिहपुर पूरब भाग दो के जिप सदस्य मोईन राईन, उपप्रमुख इनामुल, बभनगामा पंचायत के मुखिया गुलजार खां आदि ने प्रशिक्षु बीडीओ से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग करने की भी बात कही और उन्हें शुभकामनाएं दी।
वही बीडीओ निशांत कुमार से प्रशिक्षु बीडीओ काजल कुमारी ने गोपालपुर बीडीओ का प्रभार बुधवार की दोपहर को लिया। बीडीओ निशांत कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया।