
नवगछिया : झंडापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एनएच-31 किनारे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की है। वहीं पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही अपराधी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोली लेकर कार से नारायणपुर की ओर जा रहे हैं। कार झंडापुर में एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। इसके बाद झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी कार छोड़कर भाग गए।
नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि कार की तलाशी लेने पर उससे दो कट्टा, एक असाल्ट एआर, 7 पिस्टल की मैगजीन 8 एमएम की 8 और 9 एमएम की 12 गोलियां मिलीं। इसके अलावा कार से एक आधार और एक पैन कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि गाड़ी से बरामद आधार कार्ड बेगूसराय के किसी व्यक्ति का है। लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया। कार का नंबर डीटीओ को भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि किसके नाम से वाहन रजिस्टर्ड है। पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है।