नवगछिया – मृत घोषित हो चुकी युवती एकता के जिंदा बरामद होने के बाद रंगरा पुलिस ने एकता का न्यायालय में बयान कलमबद्ध करवाया है तो दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकीय जांच भी कराया है. फिलहाल एकता कुमारी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

जानकारी मिली है कि सोमवार को एकता को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा. दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में एकता के बयान के बाद सामने आए आरोपियों झललूदास टोला निवासी सुबोध कुमार और यूपी के बच्चू यादव पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है तो

पुलिस ने हत्या के मामले में बेवजह जेल में बंद संतोष को क्लीन चिट देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खां ने कहा कि नए सिरे से कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इसमें शामिल एक भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

Whatsapp group Join