गोपालपुर : पुलिस ने स्मैक व हथियार के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरनाथचक में राजा मंडल के घर अवैध हथियार है. सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की. हरनाथचक स्थित राजा मंडल के घर में छापामारी कर अवैध हथियार एवं स्मैक जैसा पदार्थ के साथ राजा मंडल की पत्नी वंदना देवी को गिरफ्तार किया.
वंदना देवी ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ब्राउन सुगर (स्मैक) जैसा पदार्थ एवं पिस्टल मेरे पति राजा मंडल घर पर लाकर रखे हैं. ब्राउन सुगर (स्मैक) की बिक्री मैं और मेरे पति मिलकर करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
वजन करने वाली छोटी व बड़ी मशीनें भी जब्त
देसी पिस्टल, खाली मैगजीन सहित, ब्राउन सुगर (स्मैक) जैसा पदार्थ-40 ग्राम, खाली पन्नी 100 ग्राम, एल्यूमीनियम रैपर एक बंडल, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन बड़ा वाला एक, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन छोटा वाला एक और मोबाइल बरामद किया गया. छापेमारी टीम में पुअनि अमित कुमार, डीआइयू प्रभारी नवगछिया, पुअनि कुमोद कुमार गोपालपुर थाना, पुअनि अर्चना कुमारी नवगछिया थाना, पुअनि दिव्या प्रभा नवगछिया थाना मौजूद थे.