नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव में पति के घर को छोड़ कर पत्नी अपने प्रेमी के घर जाने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही पति ने गांव समाज के लोगों को मामले से अवगत कराया. कई घंटे तक पंचायत करने के बावजूद पत्नी पति के घर जाने को राजी नहीं हुई. गोपालपुर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पति-पत्नी के बीच सहमति बनाते हुए दोनों को साथ रहने पर राजी की.
पंचगछिया गांव की महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था. जिस कारण वह पिछले तीन-चार महीने से घर से फरार थी. पति द्वारा गोपालपुर थाना में आवेदन दिया गया था. सामाजिक दबाव के कारण आवेदन वापस ले लिया था.
महिला एक सप्ताह पूर्व रंगरा पुलिस ने बरामद कर गोपालपुर पुलिस को सुपुर्द किया. जहां से उसे पति के यहां भेज दिया गया था. गुरुवार की शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पत्नी कोर्ट मैरेज करने की बात कह घर से जाने लगी थी.













