
नवगछिया | पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने सोमवार को साइबर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना के अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का बारीकी से अवलोकन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसपी प्रेरणा कुमार ने थाना के संधारित पंजियों का भी निरीक्षण किया और इन्हें अद्यतन रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, साइबर पोर्टल पर दर्ज कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कही।
एसपी ने साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की तत्परता को बढ़ाते हुए ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग और ऑनलाइन थेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करने का निर्देश दिया। थाना के कार्यों को तेजी से सुलझाने और जनता को त्वरित न्याय देने के लिए अधिकारियों को और प्रेरित किया गया।