नवगछिया : जदयू के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने बताया कि जदयू जिला अध्यक्ष नवगछिया के निर्देशानुसार, जदयू जिला संगठन नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा में चुनाव आयोग द्वारा राज्यव्यापी मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर आनंद कृष्णा विवाह भवन स्टेशन रोड, नवगछिया में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गोपालपुर के विधायक सह सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल एवं प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ जदयू, बिहार सह गोपालपुर विधानसभा प्रभारी सुश्री अर्पणा कुमारी उपस्थिति रहेंगी।

साथ ही इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण BLA-01, सभी BLA-02,सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षगण, सभी प्रखंड अध्यक्षगण, नगर अध्यक्ष नवगछिया, गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षगण, सभी वार्ड अध्यक्षगण, सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्षगण आईटी सेल के प्रखंड कोऑर्डिनेटर गण इस बैठक में मुख्य रूप से भाग लेंगे।

वही प्रखंड के ट्राइसम भवन में शुक्रवार को संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2025 को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य, पैक्स अध्यक्षों और जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं आदि की भी बैठक बुलाई गई। जिसमें बीडीओ और सीओ ने संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2025 की जानकारी देते हुए अपने-अपने इलाके में पुनरीक्षण कार्य में जुटे बीएलओ को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। पुनरीक्षण कार्य कैसे होगा व इसमें मतदाता को कौन से प्रपत्र देने होगें। इस बारे में भी पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया। इससे पूर्व हुई बैठक में नवगछिया डीसीएलआर शैलेंद्र कुमार सिंह ने संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2025 में तेजी लाने को कहा।