नवगछिया : एनएच-31 पर वाहन चेकिंग के दौरान, खरीक थाना पुलिस ने बाइक पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास एक पिस्तौल, दो कट्टे और आठ कारतूस थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में इस्माइलपुर गांव के अमित कुमार, अटल कुमार, और रंजीत कुमार शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंगलवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि तीन अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना के बाद, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने रात के गश्ती अधिकारी शकील अहमद खान और पुलिस सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सिंह को नवादा चौक पर कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस टीम ने नवादा चौक के निकट वाहनों की जांच प्रारंभ की।

जैसे ही बाइक पर सवार इन तीनों अपराधियों ने पुलिस को देखा, उन्होंने बाइक पलटकर भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस के जवानों ने उन पर दौड़कर उन्हें पकड़ लिया। जब उनकी जांच की गई, तो उनके पास हथियार और कारतूस मिले। इस पर, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया। पुलिस अब इन गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जो इस गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं।