
नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु के नीचे एक युवक ने पारिवारिक विवाद में गमछे से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह पुलिस ने बबूल के पेड़ में लटका हुआ शव बरामद किया। आसपास के लोगों से पूछने पर शव की पहचान विक्रम कुमार, पिता अजय मंडल, घर शंकरपुर खरीक के रूप में हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक तीन-भाई बहन में दूसरे स्थान पर था। बड़े भाई निर्मल के बाद मृतक और छोटी बहन गुड़िया है। बड़े भाई ने बताया कि मेरा भाई पढ़ाई के साथ-साथ खेती भी करता था।
पिता के खेतीबाड़ी में सहयोग करता था। मेरा भाई चिड़चिड़ा और सनकी स्वभाव का था। बार-बार उसे गुस्सा आता था और गुस्सा आने के बाद वह किसी की नहीं सुनता था। दो दिन पूर्व भी किसी बात पर पिताजी ने उसे डांटा था, जिससे वह गुस्से में था।
शाम सात बजे वह सोने चला गया, आठ बजे तक वह सो रहा था। उसके बाद कब उठकर गया पता नहीं चला। सुबह किसी ने फोन किया कि जाह्नवी चौक के पुल के नीचे आपका भाई फांसी पर लटक गया है। इस्माईलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि विक्रमशिला सेतु के नीचे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।