नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास 22 जुलाई को पान मसाला लदे ट्रक लूट मामले का खुलासा बुधवार को नवगछिया थानाध्यक्ष राजकूपर कुशवाहा ने कर दिया। लूटकांड में शामिल मिल टोला निवासी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर लूटे गये चार बोरा पान मसाला भवानीपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।
लूट के बाद एसपी स्वप्ना जी मेश्राम घटना की मॉनिटरिंग कर रही थी। एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार मिथुन के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।
साथ ही लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है। मिथुन ने बताया कि इसके अलावा वह नवगछिया और रंगरा में मक्का व्यवसायी से लूटपाट की घटनाओं में भी शामिल था।













Leave a Reply