नवगछिया : प्रखंड के बलहा गांव के विक्की कुमार ने गांव के आयुष कुमार, वकला सिंह, मो. अजीम, मो. सबीर और सुमित विश्वकर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मोटर चोरी 22 अक्टूबर की रात हुआ है। बलहा गांव से दो चोर को पूछताछ के लिए भवानीपुर थाना लाया गया है। मोटर गांव के एक विश्वकर्मा के यहां से बरामद किया गया है।