
नवगछिया: रंगरा क्षेत्र में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में, पहले प्रेमिका ने आत्महत्या की, जिसके बाद प्रेमी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह दुखद मामला पुवारी टोला और उसके नजदीकी गांव दुरिया का है। प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दी, जिसके एक दिन बाद प्रेमी सुमार (22) ने भी आत्महत्या की। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
प्रेमिका की आत्महत्या के बाद, सोनू के पिता ने उसे सजा दी थी। यह घटना बुधवार रात की है, जब सोनू की प्रेमिका ने उससे मोबाइल पर लंबी बात की थी। चर्चा के दौरान दोनों के बीच किसी विषय को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रेमिका ने फोन काटकर जान देने की बात कही। उसके बाद, उसने अपने घर में फांसी लगा ली।
जब उस नाजुक स्थिति में उसने आत्महत्या की, तब उसके पिता एक शादी में गए हुए थे। गुरुवार को जब सोनू और उसके परिवार को इस सूचना का पता चला, तो परिजनों ने उसे पिटाई की थी। इससे क्षुब्ध होकर सोनू ने खुदकुशी का रास्ता चुना। इस बीच, घटना की सूचना डायल 100 को दी गई और परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि लड़की के परिवार ने इस घटना की सूचना नहीं दी थी, और इस मामले की भी जांच की जाएगी।
सोनू कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने घटना के स्थल पर पहुंचकर परिवार वालों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सोनू का संबंध पड़ोस के गांव की एक लड़की से था, और इसी बात पर उन्होंने उसे डांटा था। उस रात, विशेष भोजन के बाद जब उन्होंने उसे अपने कमरे में बुलाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़कर देखने पर उसे गले में प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटका पाया गया। उसे तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस जांच जारी है।