नवगछिया : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है। भवन के दो कमरों में से एक कमरे में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी का कार्यालय तो दूसरे में सहायक निदेशक पशु विकास परियोजना का कार्यालय संचालित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह भवन वर्ष 2008 में ही बना था। जर्जर भवन में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। काम करने के दौरान छत से प्लास्टर टूट कर कर्मियों के शरीर पर गिरता है। अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी के कार्यालय में चार कर्मचारी काम करते हैं। वहीं सहायक निदेशक पशुपालन के कार्यालय में आठ कर्मी हैं।

स्थिति यह है कि अगर सभी कर्मी एक जगह जमा हो जाएं तो उनके लिए बैठने की जगह भी कम पड़ जाती है। हर दिन कर्मियों को भय सताता रहता है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। भवन की मरम्मत को लेकर पदाधिकारी ने दो बार वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गई है।

अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अमीन अंसारी ने बताया कि भवन तो जर्जर है ही, जिस कमरे में वह बैठते हैं उस कमरे की स्थिति भी खराब है। एक कमरे में किसी तरह कार्य हो रहा है। कर्मी डरे सहमे हुए रहते हैं। पूर्व में भी जर्जर भवन की मरम्मत को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया था। दो महीना पूर्व भी पत्र लिखा गया है। मगर कोई जवाब अब तक नहीं आया है। अगर जल्द से जल्द भवन की मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।