
नवगछिया : आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय पदाधिकारी, विभिन्न दलों के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में ताजिया जुलूस की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखने पर चर्चा की गई।
सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि मुहर्रम एक धार्मिक अवसर है जिसे पारंपरिक रूप से एवं भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह या गड़बड़ी की सूचना प्रशासन को देने का आग्रह किया तथा पर्व के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की। उन्होंने सामुदायिक सहयोग एवं पुख्ता सुरक्षा उपाय करने का आश्वासन दिया। बैठक में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।