
नवगछिया :परीक्षा को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कटिहार से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी सं. 03202/03201 पटना-कटिहार-पटना स्पेशल बख्तियारपुर-मोकामा-न ्यू बरौनी-मानसी के रास्ते चलेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वहीं ट्रेन नंबर 03202 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 और 23 जून को पटना जंक्शन से दोपहर 3 बजे खुलेगी और रात 9.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03201 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 और 23 जून को कटिहार से रात 10.15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे पटना पहुंचेगी।
यह ट्रेन राजेंद्र नगर, पटना सिटी, फतुहा, खुसरूपुर, अथमल गोला, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, लखमिनियां, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी महेशखूंट, पसराहा, नारायणपुर, थाना बिहपुर, नवगछिया, कुरसेला, बखरी, काढ़ा गोला रोड और सेमापुर स्टेशन पर रुकेगी।
नवगछिया के रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने कहा कि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय परीक्षार्थी के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। नवगछिया रूट में भी ट्रेन चलाना रेल मंत्रालय का सराहनीय कदम है।