नवगछिया | स्कूलों में पढ़ाने के बजाय शिक्षक गप्पे मार रहे हैं या मोबाइल देख रहे हैं। वहीं कुछ स्कूलों में डेस्कटॉप पर मूवी देख रहे हैं। इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय के डेस्कटॉप पर मूवी देखने फोटो वायरल होने पर 6 ​शिक्षकों से जवाब-तलब किया है।

मामला गोपालपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। इस स्पष्टीकरण में उन्होंने लिखा है कि विद्यालय की अवधि में मूवी देखना अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

पत्र प्राप्ति के साथ तत्काल जवाब देने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शोकॉज विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक सहित अन्य शिक्षकों को किया गया है।