
नवगछिया सहित सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय माने जाने वाले टॉप-10 में वांछित 25,000 रुपये के ईनाम के कुख्यात पप्पू यादव को नवगछिया पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी राइफल, एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसपी पुरन कुमार झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 29 नवंबर 2023 को नदी थानांतर्गत बड़ी खाल दियारा स्थित कुख्यात शबनम यादव के बासा के समीप पप्पू यादव और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने लूटपाट की योजना बनाई थी। इस मामले में पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को पप्पू यादव को बेलोरा दियारा स्थित महलैया घाट के पास दिनेश यादव के बासा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय नवगछिया से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मी पप्पू यादव का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। पप्पू घुड़सवार गिरोह का सरगना रहा हैं। पप्पू पर नदी थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।