NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : पचगछिया में दो पक्षों में मारपीट के बाद शांति समिति की बैठक

नवगछिया । गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया में सब्जी बाजार में बुधवार को दो पक्षों के युवकों के बीच मारपीट के बाद हुए बवाल को लेकर घटनास्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार और गोपालपुर अंचलाधिकारी रोशन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पंचायत के मुखिया राघवेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य उमेश सिंह, सरपंच राजाराम ठाकुर शर्मा, पूर्व प्रमुख पति मुकेश सिंह, पूर्व प्रमुख अयूब अली ने दोनों पक्षों की बात को रखा और शांति बनाए रखने की बातें कही। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर किसी तरह का विवाद ना हो इसके लिए एहतियात बरतने की बातें कही गई।

थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि किसी भी बात को लेकर विवाद करना गलत है। इसलिए दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा भी कराया जा रहा है। साथ ही दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर अलग-अलग मामले भी दर्ज हुए हैं।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है