नवगछिया शहरी क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के लिए आवासीय भवन के निर्माण के लिए पकरा में स्थल चिह्नित किया गया है।
यहां 97 डिसमिल जमीन की रिपोर्ट नवगछिया के सीओ ने मुख्यालय को भेजा है। सीओ ने कहा है कि अंचल अमीन ने जांच प्रतिवेदन में बताया है कि चिह्नित खेसरा और रकवा एसडीओ कार्यालय नवगछिया द्वारा अधिग्रहित भूमि है।
यह भूमि न्यायालय कर्मियों के क्वार्टर के लिए उपयुक्त है। बता दें कि डीएलसी की बैठक में नवगछिया में कोर्ट कर्मियों के आवास की समस्या को दूर करने पर प्रयास तेज करने को कहा गया था।