नवगछिया । गोपालपुर थाना के साहु टोला भवानीपुर निवासी ज्योति पासवान पिता मणि पासवान की पंजाब में काम करने के दौरान छत से गिरने से मौत हो गई।मृतक पंजाब में टाइल्स कंपनी में काम करता था। पति की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी आरती देवी बेहोश होकर गिर गई,
गंभीर अवस्था में उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उसको पानी चढ़ाया जा रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की मां ने बताया कि सात माह पूर्व उसका बेटा पंजाब गया था। शुक्रवार के सुबह उससे बात हुई थी।
कल रात मकान में बेलचा बनाने के दौरान वहां से गिर गया और उसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंजाब में ही उसका दाह संस्कार कर दिया गया। वर्ष 2014 में आरती देवी से ज्योति की शादी हुई थी जिससे उसको तीन पुत्र आदि आदर्श और आर्यन हैं।