नवगछिया । नवगछिया थाना के धोबिनिया निवासी एक युवा नेता अंशु कुमार उर्फ चिंटू यादव ने गोलीबारी करने व जान से पूरे परिवार को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

बताया कि 11 जून को अपने दरवाजे पर बैठा था। वहीं गांव का ही एक व्यक्ति तीन चार अज्ञात अपराधियों के साथ दरवाजे पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगा। विरोध करने पर उसने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली फायर कर दिया। वही मोबाइल पर धमकी दे रहा है।