नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज की एक छात्रा, नियति कुमारी, जो तेतरी गाँव से आती हैं, ने इंटरमीडिएट के विज्ञान विषय में 450 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। महिला कॉलेज की एनसीसी की एक सदस्य के रूप में उन्हें विशेष सम्मान भी मिला। नियति ने अपनी पढ़ाई गाँव में रहकर की है, जबकि उनके पिता साधारण रूप से गौपालन करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं और बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं। उनके अच्छे परिणाम से पूरे परिवार में खुशी का वातावरण है, और गाँव के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

महिला कॉलेज की एनसीसी की अंडर ऑफिसर, कुसुम, ने कहा कि नियति की उत्कृष्ट उपलब्धियों से सभी छात्राओं को गर्व का अनुभव हो रहा है और उन्होंने नियति के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वे चाहती हैं कि नियति अपने प्रयासों से गाँव का नाम और भी ऊँचा करें। कॉलेज की अन्य छात्राएं, निक्की ने भी कहा कि नियति का यह शानदार प्रदर्शन हमारे कॉलेज का नाम रोशन करता है और सभी छात्रों को गर्वित करता है।

इस मौके पर कुसुम, निक्की, उनके पिता बिभाष सिंह, शिक्षक एवं एनटीएनटी स्कूल के निदेशक राजेश सिंह, दीनानाथ झा और परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!