नारायणपुर : प्रखंड के शहजादपुर, बैकंठपुर दुधैला और सिंहपुर पश्चिम पंचायत में लगभग पांच हजार घर बाढ़ के पानी से प्रभावित है। बीडीओ खुशबू कुमारी और सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार को रविवार को प्लास्टिक सीट वितरण किया जाएगा।
सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल मध्य विद्यालय में शनिवार की रात सामुदायिक किचेन चालू की गई। सीओ ने बताया कि बैकंठपुर दुधैला और शहजादपुर पंचायत के पीड़ित की रहने की व्यवस्था हवाई अड्डा में की जाएगी।