खरीक ; शराब के नशे में धुत खरीक बाजार में आम दुकानदार से रंगदारी में आम मांगना एक युवक महंगा पड़ गया। दरअसल, शनिवार की रात खरीक बाजार निवासी मो. सद्दाम शराब के नशे में थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बाजार के ही एक आम दुकान पर गया और दुकानदार से रंगदारी में आम मांगने लगा।

दुकानदार ने आम देने से मना किया तो मो. सद्दाम ने दुकानदार के साथ मारपीट की। इसके बाद वह जबरन आम लेकर भागने लगा। दुकानदार ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया।

इसी बीच घटना की सूचना पर पहुंची गश्ती पदाधिकारी रामवचन प्रसाद, पीएसआई सौरभ कुमार सिंह ने मो. सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया।