NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : नवजात बेटी के आगमन पर बेटियों को किया सम्मानित

नवगछिया अनुमंडल के अन्तर्गत सधुआ ग्राम में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज भागलपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष राज किशोर आर्य के भतीजा नवनीत कुमार को पुत्री धन प्राप्त हुआ.

खुशी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज में पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियां मुस्कान भारती, साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, अनीशा भारती, आचल आर्या, अमीषा कुमारी को अंग वस्त्र, डायरी, धार्मिक पुस्तक व कलम देकर प्रोत्साहित किया. यह पहल समाज के लिए एक नया संदेश है.

आज के समय में बेटियां कम नहीं है. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक योगेन्द्र यादव ने कहा कि बेटी हर जगह आगे है. वर्तमान में मिशन सिंदूर में बेटियां दुश्मन देश में घुस कर पहलगाम घटना का बदला लिया.

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है