नवगछिया : संसद भवन परिसर में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक में भागलपुर के सांसद सह समिति के सदस्य अजय कुमार मंडल ने समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ज्ञापन सौंपा। 

इसमें नवगछिया एनएच-31 से कदवा दियारा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा होकर पूर्णिया के मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा, जानकीनगर व अररिया जिले के भरगामा, नरपतगंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की गई है। 

समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की नीतियों, योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजना से जुड़े मुद्दों के साथ सांसद से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।