बिहपुर : प्रखंड के नरकटिया-नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध पर पानी का दवाब काफी बढ़ गया है। विभाग तटबंध की सुरक्षा को लेकर न सिर्फ सर्तक हो गया है। बल्कि तटबंध के संवेदनशील जगहों पर बालू भरा बोरा गिराने का भी दिनरात काम जारी कर दिया है।
शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता नवगछिया धीरेंद्र कुमार समेत जेई कविरंजन और मंतोष कुमार की निगरानी में तटबंध पर बचाव कार्य हो रहा था।
कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता ने कहा कि जलस्तर में वृद्धि जारी है। तटबंध की स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। नरकटिया व सोनवर्षा के ग्रामीणों ने बताया कि बीते 36 घंटे में यहां डेढ़ फीट पानी बढ़ा है। बिहपुर सीओ लवकुश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रभारी राजस्व पदाधिकारी चंदन कुमार चांद और राजस्व कर्मचारी राम कुमार ने जमींदारी गंगा तटबंध का नरकटिया से नन्हकार तक निरीक्षण किया।