नवगछिया:   मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर, नवगछिया विकास समिति और बिहुला विषहरी पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय नवगछिया के परिसर में मंजूषा समर कैंप के चौथे दिन बच्चों ने कूची से मंजूषा में रंग भरने का कार्य किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम संयोजक मुकेश राणा ने बताया कि कैंप में विभिन्न विद्यालयों के 70 बच्चे मंजूषा कला सीख रहे हैं। मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित ने बच्चों को मंजूषा चित्र शैली की विशेषता को बताया।

इस दौरान प्राचार्य सुमन देवी, पार्षद चम्पा कुमारी, घनश्याम प्रसाद, संजीत विश्वकर्मा, रीतेश केजरीवाल, अनीष यादव, नितिन सिंह सहयोग कर रहे हैं।