नवगछिया । प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत के वार्ड संख्या छह में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 133 की सेविका के चयनमुक्त होने के बाद से ही केंद्र का संचालन बंद था। जिसे सुचारु करने के लिए सीडीपीओ मीणा कुमारी ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र को पंचायत के ही वार्ड नंबर 10 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 से टैग कर दिया। ताकि केंद्र का संचालन शुरू हो सके और बच्चों को लाभ मिल सके।
जिसकी जानकारी मिलते ही केंद्र संख्या 133 पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों ने सीडीपीओ के निर्णय को गलत बताते हुए केंद्र संख्या 133 को बगल के करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 में टैग करने की मांग की है। इसको लेकर वार्ड संख्या छह और सात के वार्ड सदस्य क्रमशः अमृत कुमार साह और धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने भागलपुर डीएम, आईसीडीएस डीपीओ, स्थानीय बीडीओ, सीडीपीओ, मुखिया समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर उचित पहल की मांग की है।
मुखिया इंदु देवी ने भी सीडीपीओ के निर्णय को गलत बताया है। वहीं, सीडीपीओ मीणा कुमारी ने बताया कि नियमानुसार ही केंद्र को टैग किया गया है। इसके बाद भी ग्रामीणों को आपत्ति है तो जांच कर उचित पहल की जाएगी।