
नवगछिया : नगर के भाजपा अध्यक्ष दीपक भगत की अगुवाई में उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, अभिनंदन यादव, महामंत्री अनूप भगत, मंत्री गुड़िया सिंह, जिला महामंत्री मुकेश राणा, जिला मंत्री वशिष्ठ सिंह, बूथ अध्यक्ष मोहन सिंह, धीरज कुमार, रंजीत कुमार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!और अन्य सदस्यों ने मिलकर नगर के विभिन्न बूथों पर 37, 48, 46, 64, 63, 40, 41, 47 पर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर उन्होंने अंबेडकर जी के उत्कृष्ट विचारों को समाज के लोगों के बीच साझा किया।
वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर पुष्पांजलि और संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीओम सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव, एसएफडी प्रांत सह संयोजक कुसुम कुमारी, मदन अहिल्या महिला कॉलेज सह मंत्री दीक्षा मिश्रा, निकिता कुमारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का हमारे समाज निर्माण में एक बहुत योगदान था। महिला सशक्तिकरण, स्त्री शिक्षा, दलित उत्थान के लिए उन्होंने अनेकों कार्य किया। उन्होंने बताया कि समाज में किसी भी बात का नकारात्मक कारण के साथ साथ सकारात्मक कारण भी होता है लेकिन अधिकतर व्यक्ति का ध्यान नकारात्मक कारण की ओर जाता है। लेकिन हमें हमेशा सकारात्मक बातों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वैदिक काल में ऋग्वेद के 10वें मंडल में वर्ण व्यवस्था के विषय में बताया गया है।