
नवगछिया : नगरह में नव्य श्रीदुर्गा मंदिर का भूमि पूजन किया गया। सोमवार को आयोजित पूजन में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस दौरान नवमंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन के साथ मंदिर नवनिर्माण का संकल्प लिया। दुर्गा मंदिर नगरह में आयोजित कार्यक्रम में संत, महात्माओं आचार्यों एवं विद्वानों की उपस्थिति रही। भूमि पूजन के दौरान स्वामी आगमानंद महाराज ने कहा कि भगवती मंदिर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए गांव के सभी लोगों को शारीरिक, आर्थिक रूप से एकजुट होकर योगदान देने की जरूरत है।
स्वामी शिव प्रेमानंद, प्रेम शंकर भारती, मानस कोकिला विजय लक्ष्मी, मुख्य यजमान अरुण सिंह, विधायक गोपाल मंडल, सरपंच शिवचरन मंडल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।