नवगछिया से नगरह जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है। जर्जर कीचड़मय सड़क पर हर दिन हो रहे हादसे से इलाके के लोग परेशान हैं। जरा सी बारिश के बाद सड़क पर दलदली हो जाती है। जिसमें लोगों की वाहन फिसलती है, लोग गिर जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

हाल में हुई बारिश में इस कीचड़मय सड़क पर कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए। नगरह निवासी ने भागलपुर डीएम से मुलाकात कर जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। सड़क निर्माण को लेकर भागलपुर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जल्द से जल्द सड़क को नए तरीके से बनाया जाएगा। ग्रामीण अरूण सिंह, प्रो. अमरजीत सिंह, बच्चन जी, लखन पांडे, सुनील सिंह, घनश्याम सिंह, रूपेश सिंह ने भी नवगछिया-नगरह मुख्य मार्ग को जल्द बनाने की मांग की है।