
नारायणपुर जिले के भवानीपुर थाने के अंतर्गत स्थित चकरामी गांव के निवासी स्व. दयानंद मालाकार के बेटे, सुजीत कुमार मालाकार ने अपने भाई दीपक कुमार मालाकार और बहन की तरह हश्र पहचान रखने वाली खुशबू कुमारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सुजीत ने आरोप लगाया कि दोनों ने धोखाधड़ी करते हुए उनके पैतृक संपत्ति, जिसमें जमीन और मकान शामिल हैं, को बेच दिया और उन्हें उस संपत्ति से बाहर करने की कोशिश की है। सामने आई शिकायत के अनुसार, सुजीत ने पुलिस को जानकारी दी कि विवादित भूमि उनकी दादी स्व. कौशल्यादेवी के नाम पर दर्ज है और परिवार के चारों भाईयों में अभी तक कोई औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है।
सभी भाई अपनी-अपनी जगहों पर रह रहे थे, हालांकि उनके भाई और भाभी ने कथित रूप से झूठे दस्तावेजों की सहायता से सुजीत के हिस्से की भूमि बेच दी। वर्तमान में, सुजीत अपने परिजनों के साथ भागलपुर में निवास कर रहे हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।