नवगछिया : प्रखंड के बलहा चकरामी पेट्रोल पंप पर दो शराबी को हंगामा करने पर भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मधुरापुर का प्रशांत कुमार और नटवर कुमार चकरामी का रहने वाला है।
जिसका रविवार को सीएचसी नारायणपुर में मेडिकल जांच कराया गया। उसके बाद न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा गया।