नवगछिया : थाना क्षेत्र के कोसी किनारे स्थित धोबिनिया में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बीच बचाव में आए भवेश यादव पिता माहेश्वरी यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद घायल को मायागंज अस्प्ताल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओमप्रकाश और थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई और पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज कुछ घंटे के भीतर ही घटना में संलिप्त अभियुक्त राजेश यादव पिता दिनेश यादव घर धोबिनिया को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में जख्मी के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना में चार नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।