
नवगछिया में दो ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हुई, तो दूसरे ट्रक के उपचालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद एनएच-31 पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा गया। इसे पुलिस ने खत्म करवाया दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हादसे के बाद ड्राइवर करीब 2 घंटे तक स्टेयरिंग से दबा रहा। घटना नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि मक्का लदी ट्रक नवगछिया से खगड़िया की तरफ जा रही थी। खगड़िया की तरफ से आ रहे चर्री लदे ट्रक से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।
हादसे के बाद दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात के करीब 2 बजे का बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मक्का लदे ट्रक को उपचालक ड्राइव कर रहे थे, जबकि चालक सोया हुआ था। तेज रफ्तार होने के कारण उपचालक से गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाया, जिसके कारण हादसे का शिकार हो गया ।

हादसे के बाद NH-31 पर 10 किलोमीटर लंबी जाम लग गई। पिछले 5 घंटे से पुलिस जाम को हटाने में जुटी हुई है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद मौके से एक ट्रक का उपचालक और दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया है। जबकि, दो लोगों की मौत हुई।
भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दो ट्रक के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें दोनों के ड्राइवर की मौत हो गई। एक मुजफ्फरपुर के रहने वाला है। दूसरा कोडरमा के रहने वाला है। दोनों के शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस मामले को देख रही है। क्योंकि सड़क हादसा अब ट्रैफिक थाने में दर्ज होता है।